जब्त मोबाइल में पत्रकार, सीबीआई ऑफिसर के प्रमाण पत्र सहित सुसाइड नोट भी मिला अलवर 1 जुलाई। अरावली विहार थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से सेक्सटॉर्शन के आरोपी फारुख खान पुत्र कासम मेव (25) निवासी नांगल टप्पा थाना बगड तिराहा जिला अलवर को गिरफ्तार कर 5 एंड्राइड मोबाइल मय सिम और एक क्रेटा कार जब्त की है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया आसूचना संकलन के आधार पर एसएचओ अरावली विहार जहीर अब्बास द्वारा साइबर ठग को चिन्हित कर उस पर निगरानी रखी। शुक्रवार को पुख्ता जानकारी मिलने पर आरोपी फारुख खान मेव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। जिससे इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, उसके बारे में पूछताछ कर चिन्हित किया जा रहा है।
आरोपी के पास मिले मोबाइलों में ब्लैकमेल करने संबंधी चैट, अश्लील वीडियो-फोटो के अलावा गैलरी में पत्रकार, सीबीआई ऑफिसर के प्रमाण पत्र, सुसाइड नोट, यूट्यूब के ईमेल आदि सामग्री मिली है। इस गिरोह के बदमाश लड़की बनकर पहले टारगेट से सोशल मीडिया पर चैटिंग कर दोस्ती करते हैं। बाद में वीडियो कॉल कर अश्लील फोटो व वीडियो बना रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। इस गिरोह के व्यक्ति सीबीआई और यूट्यूब अधिकारी बनकर पीड़ित को धमकी भरा कॉल करते हैं। एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फारुख खान से इनके गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी के साथ पुलिस की टीम इन लोगों द्वारा किन-किन लोगों से ठगी की गई की है तथा जिन बैंक खातों में रकम जमा कराई गई है, उन बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही हैं।
सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाला साईबर ठग गिरफ्तार!
(Visited 15 times, 1 visits today)