सरस डेयरी बूथ को लेकर मचा बवाल। जयपुर कंवर नगर का मामला

Listen to this article

कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर के बाहर आबंटित सरस डेयरी को यहां से स्थानांतरित करने के लिए आज पूज्य सिन्धी पंचायत कंवर नगर एवं संत कंवर राम धार्मिक ट्रस्ट द्वारा विरोध प्रदर्शन कर भारी आक्रोश जताया गया।इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को आबंटित डेयरी को यहां से अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई है। श्री झूलेलाल मंदिर का ऐतिहासिक महत्त्व है और यहां देश विदेश से सैलानी मंदिर दर्शन करने आते हैं।बीच सड़क पर डेयरी के कारण स्थानीय रहवासियों को आवाजाही में परेशानी होगी और मंदिर का हेरिटेज एवं ऐतिहासिक महत्त्व भी खत्म हो जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में पंचायत अध्यक्ष थांवर दास रामरखानी, साधुराम तोतलानी, जे के अगवानी, नरेन्द्र आसवानी, हरीश लोगानी, सागर कर्मचंदानी, राजेश नेभनानी, मनोहर पंजवानी, नवीन नेभनानी, जगदीश बदलानी, माधु बदलानी एवं अन्य कंवर नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।

(Visited 270 times, 1 visits today)