मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर किया था वायरल चूरू 27 अगस्त। थाना तारानगर इलाके के कैलाश गांव निवासी एक युवक को अगवा कर मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर थाना तारानगर के गांव कैलाश निवासी आरोपी सुनील कुमार पुत्र राजूराम (20), नसीम तंवर पुत्र जाफर (24), गांव भलाऊ टिब्बा निवासी नरेंद्र पुत्र दौलत राम (2 और ढाणी पूनिया निवासी राहुल पूनिया पुत्र शैतान सिंह (20) को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार मीणा ने घटना के बारे में बताया कि गांव कैलाश के एक युवक को 1 साल पहले उन्हीं के गांव का दानाराम उर्फ देवेंद्र मेघवाल और उसके 6-7 साथी कस्बा तारानगर से अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। मारपीट कर वीडियो बना लिया। इसके बाद फरवरी 2023 में दोबारा अपहरण कर मारपीट की और 2 लाख रुपये लुट गए।इस घटना पर पीड़ित के भाई द्वारा थाना तारानगर पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसका अनुसंधान एसएचओ राजगढ़ सुभाष चंद्र द्वारा किया जा रहा है। 24 अगस्त को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर होने और अगले दिन मुस्तगीस द्वारा अभियोग दर्ज कराया गया। घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ इस्लाम खान के सुपरविजन एवं एसएचओ राजगढ़ सुभाष चंद्र व तारानगर नवनीत के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा कस्बा तारानगर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
युवक का अपहरण, मारपीट व लूट के चार आरोपी गिरफ्तार,
(Visited 11 times, 1 visits today)