अदाणी, भाजपा एवं कांग्रेस के इशारे पर पुलिस ने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज

Listen to this article

आम आदमी पार्टी विनय मिश्रा राजस्थान में आम आदमी पार्टी का विस्तार देखकर घबराई भाजपा-कांग्रेस — विनय मिश्रा लाठी चार्ज से गहलोत सरकार कार्यकर्ताओं के कंधे तोड़ सकती है हौंसला नहीं – योगेन्द्र गुप्ता अब और बुलंद तरीके से जनता के मुद्दे उठायेगी आप – योगेन्द्र गुप्ता जयपुर ! आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा अदानी मुद्दे पर बीजेपी कार्यालय तक शांती मार्च और प्रदर्शन पर हुए लाठी चार्ज व गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत और राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अडानी के साथ मित्रता, बीजेपी के साथ मिली भगत और आम आदमी पार्टी के विस्तार से डरी हुई गहलोत सरकार की पुलिस ने बीजेपी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया, जिससे अनेक कार्यकर्ता घायल हो गए एवं कुछेक कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर फैक्चर हो गए। पार्टी मुख्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र गुप्ता ने अशोक गहलोत सरकार से पूछा कि राजस्थान में लोकतंत्र है या आपातकाल जिसकी वजह से पार्टी मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर ही बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया ! यदि सड़क पर भाजपा उतरती है तो कॉंग्रेस को कोई परेशानी नहीं लेकिन “आप” के सड़क पर उतरते ही अशोक गहलोत विचलित हो जाते है और आप के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही का आदेश दे देते हैं ! गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय का घेराव किया जाना था, पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी उपद्रव नहीं किया इसके बावजूद गहलोत की पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गए । प्रश्न यह है कि आखिर किसके आदेश पर लाठी चार्ज किया गया ! गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है तो इस प्रकार के लाठी चार्ज और जेल भेजने से डरने वाली नहीं है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ता अब और जोश के साथ सडको पर उतरेंगे और जनता की आवाज़ बन कर बिजली, पानी, रोजगार, चिकित्सा, स्वास्थ्य, क़ानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को ले कर सड़क पर उतरेंगे ! कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने पार्टी के घायल कार्यकर्ता विश्वेन्द्र चौधरी, पीयूष यादव, पवन शर्मा, अभिषेक मान, ऋतू सांवरिया, अमित वशिष्ठ, राजेश मेहरा, रविन्द्र, अब्दुल वाशिद आदि ने अपनी अपनी चोट, एक्सरे व रिपोर्ट बताते हुए कहा कि पुलिस ने इस तरह से लाठिया बरसाई उससे ऐसा लगता था जैसे वे हमें रोकना नहीं चाहते थे बल्कि जान से मारना चाहते थे ! अंत में गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की, कि यह बताया जाए कि यह लाठी चार्ज किसके इशारे पर किया गया । अदानी के महा घोटाले और अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रखा जाएगा ।

(Visited 25 times, 1 visits today)