मुख्यमंत्री ने कि स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित

Listen to this article

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेवाड़ के पूर्व राज परिवार सदस्य स्व. महेन्द्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए उदयपुर/जयपुर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को उदयपुर के समोर बाग पहुंचकर मेवाड़ के पूर्व राज परिवार सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. महेन्द्र सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शर्मा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस दौरान सांसद मदन राठौड़, सांसद सीपी जोशी, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, श्रीचंद कृपलानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Visited 10 times, 1 visits today)