उत्तर पश्चिमी रेलवे कर्मचारी संघ के पोस्टर विमोचन हुआ।

Listen to this article

उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के पोस्टर का विमोचन हुआ भारतीय मजदूर संघ से संबंध उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के पोस्टर का विमोचन आज भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में सी वी राजेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पश्चिम क्षेत्र, हरिमोहन शर्मा, प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, बी एल गंगवाल जोनल अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, विकास तिवारी प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी रेलवे, प्रमोद चौधरी संभाग संगठन मंत्री सीकर संभाग, नरेंद्र मित्तल मंडल मंत्री जयपुर मंडल एवं समीर शर्मा संगठन मंत्री जयपुर मंडल के द्वारा किया गया। हरिमोहन शर्मा ने बताया कि इस बार उत्तर पश्चिम के रेलवे कर्मचारी संघ बहुत मजबूती के साथ रेलवे में चुनाव लड़ रहा है और हम सभी मिलकर कर्मचारी एवं रेलवे में जितनी भी समस्याएं व्याप्त हैं उन्हें दूर करने में पूर्ण सहयोग करते हुए उन्हें दूर करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि जैसे रेलवे पहले था उसी तरीके से पुनः स्थापित हो इसके लिए हम सभी ईमानदारी से कार्य करेंगे। हम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हैं, इसे जल्द से जल्द लागू करने का पूरा प्रयास हमारा चल रहा है। गैंगमैन ट्रैकमैन इत्यादि सभी कर्मचारियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने का प्रयास हमारा रहेगा। इसके साथ ही रेलवे में सभी प्रकार के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की जितनी भी मांगे हैं उनका एक मांग पत्र हमने तैयार किया है, जिसे हम केंद्र सरकार को भेजेंगे एवं केंद्रीय स्तर पर इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

(Visited 19 times, 1 visits today)