घटिया सड़क निर्माण देख खफा हुए केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत
-अधिकारियों को फोन पर ही लगाई लताड़
-जिला कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश
पाली/जयपुर, 17 मई। पाली जिले के दौरे पर पहुंचे पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को ग्राम गुंदोज से डेण्डा तक सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को निर्माण कार्य की स्थिति घटिया मिली। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता मानक विहीन पाई गई। दरअसल, पाली के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद मंत्री श्री जोराराम कुमावत अपने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के लिए निकले वे ग्राम गुंदोज के पास पहुंचे तो यहां कुछ दिन पहले ही सड़क का काम हुआ था। मंत्री ने इस सड़क का निरीक्षण किया और असंतुष्ट नजर आए। मंत्री ने सड़क के निर्माण की एक-एक बिंदु पर जानकारी ली। करीब 30 मिनट के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जब सड़क निर्माण में प्रयुक्त हुई सामग्री को देखा तो बेहद खफा हो गए । कार्य भी काफी विलंब से होना पाया गया। इस पर नाराज मंत्री ने दो टूक कह दिया कि कार्य की गुणवत्ता कोई गड़बड़ी मिली तो संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जोराराम कुमावत ने सड़क निर्माण में देरी होने पर नाराज मंत्री ने पीडब्लयूडी के संबंधित अधिकारी को फोन पर ही जमकर लताड़ लगाते हुए मामले की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस संबंध में पाली जिला कलेक्टर को भी विभागीय जांच के लिए कहा। श्री कुमावत ने बताया कि करीब दो साल पहले डीएमएफटी में ग्राम गुंदोज से ग्राम डेण्डा तक कुल सात किमी. सड़क स्वीकृत हुई थी। इसके निर्माण हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा कार्य आदेश गुरु कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। इस फर्म ने निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं किया है। अब भी सड़क का अधिकतर हिस्सा डब्ल्यूबीएम यानी मिटटी एवं ग्रेवल से बना हुआ है। केवल डेढ किमी. में ठेकेदार ने तीन दिन पहले ही डामरीकरण किया था। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के बावजूद ठेकेदार ने कार्य गुणवतापूर्ण नहीं किया, जिसके चलते सड़क टूटना शुरू हो गई है। मंत्री कुमावत ने जिला कलेक्टर, पाली को पत्र लिखकर सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को भी मामले से अवगत कराते हुए मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आग्रह किया है।
घटिया सड़क निर्माण देख कर खफा हुए कैबिनेट मंत्री
(Visited 26 times, 1 visits today)