विशाल तिरंगा यात्रा 18 मई को सांगानेर में निकाली जाएगी

Listen to this article

भारत की आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार पश्चात कूटनीति व रणनीतिक विजय पर सर्व धर्म सर्व समाज भव्य तिरंगा यात्रा में 18 मई 2025 वार रविवार को सांगानेर में विशाल भव्य तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भाग लेगे इस कार्यक्रम के लिए 17 मई शनिवार को मीटिंग का आयोजन हुआ श्री त्रिपोलिया हनुमान जी मंदिर के हॉल सांगानेर में मीटिंग का आयोजन किया इस मीटिंग को संबोधित करने जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर उपमहापौर पुर्णित कर्णावत एवं भूपेंद्र सैनी सांगानेर विधानसभा संयोजक श्री प्रकाश तिवाड़ी सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व्यापार महासंघ सांगानेर अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष बाबूलाल टोडावत मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी सभी मंडलों के अध्यक्ष वार्ड पार्षद गिर्राज शर्मा सांगानेर मंडल के सभी पार्षद वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सांगानेर महिला मंडल अध्यक्ष भारती अलवानी आदि कार्यकर्ता इस मीटिंग में आए इस मीटिंग में सभी वार्ड से हजारों की संख्या में सर्व समाज के महिला पुरुष भाग लेगे यह भव्य तिरंगा यात्रा सांगा सर्किल सीटीएस बस से राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी स्वयं सम्मिलित होकर प्रारम्भ करेंगे यह भव्य तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार सांगानेर से मालपुरा गेट तक हजारों की संख्या में तिरंगा लेकर पैदल चलेगी इस भव्य तिरंगा यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत सम्मान होगा सांगानेर बाज़ार में व्यापार महासंघ सांगानेर द्वारा एवं स्वागत गेट लगाए जायेगे जगह जगह पर जल पान की व्यवस्था रहेगी भव्य यात्रा 18 मई रविवार को शाम 4 बजे सांगा सर्किल सीटीएस बस स्टेंड से प्रारम्भ होगी इस भव्य कार्यक्रम के लिए सभी समाजों की अपनी अपनी जिम्मेदारियों दे दी है हे

(Visited 133 times, 1 visits today)