5 जून को होगा निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार।

Listen to this article

ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी
दिनांक 5 जून 2025 को सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार गोविन्द देव जी के अधीनस्थ मन्दिर श्री मुरली मनोहर जी रामगंज चौपड़ महन श्री अंजन कुमार गोस्वामी एवं सन्त महन्तो के सान्निध्य में विधिवत अभिजीत मूहूर्त में सम्पन्न होगा
डा प्रशान्त शर्मा ने बताया आज दिनांक 19 मई 2025 तक 15 बटुकों का पंजीकरण हो चुका है
यह निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार होगा बटुको का पंजीकरण चालू है।
बटुक एवं माता पिता को प्रातः 7 बजे आना है।
बटुक के अलावा दस परिजनों को प्रसादी कुपन दिया जायेगा।
एक श्रीफल एवं गुरु मंत्र दीक्षा की भेंट परिवार को यथा श्रद्धा देना होगा एवं बटुक का मुण्डन घर से करवा कर आना है।

(Visited 88 times, 1 visits today)