महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का इंदौर में भव्य स्वागत

Listen to this article

इंदौर हरी सेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज आज इंदौर पधारे उनके इंदौर आगमन पर क्रांति कृपलानी नगर के विजय सचदेव मार्ग स्थित श्री चंद्र धाम मैं स्वामी का भव्य स्वागत किया गया स्वामी का स्वागत चंद्र धाम के महंत स्वामी मोहनदास संत चंदन दास उदासीन सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव स्वामी प्रीतमदास ट्रस्ट के प्रमुख भगवानदास कटारिया तिरलोक गुलानी डॉक्टर वाधवानी सहित अन्य ट्रस्टी यों द्वारा और धर्म प्रेमी जनता द्वारा किया गया स्वामी ने श्री चंद्र धाम में प्रवचन दिया गया प्रवचन मैं स्वामी जी ने धर्म प्रेमी जनता को सत्संग में आकर ज्ञान प्राप्त करने का और उसका जीवन में अनुसरण करने का मार्गदर्शन धर्म प्रेमी जनता को दिया

(Visited 73 times, 1 visits today)