आज हरिद्वार में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा चल रहे ए4 नक्षत्र वाटिका हरिद्वार में धार्मिक शिविर में आज पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक विसर्जन के बाद महिला मण्डल दिपिका शक्ला,नेहा,रेखा,आरती, मिथलेश,शीला,उमा, शिखा,अंशु ने हरिद्वार द्वारा भजनों का आयोजन रहा जिसमें शिव भजनों से बाबा भोलेनाथ को खुब रिझाया गया धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही सुधा शर्मा,कष्णा,पिंकी ने सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर शिव भोले की छवि देकर सम्मान किया
(Visited 82 times, 1 visits today)