सिंधी हिंदू समाज भी वर्ष 1947 मे अपने ही देश में शरणार्थी बन गया था इस दिन को ना भूल सकते हैं ना भुला सकते हैं वर्तमान समय में भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी हिंदुओं का का पलायन जारी है दिल्ली और राजस्थान के शरणार्थी कैंपों में सिंधी हिंदू जीवन यापन कर रहे हैं 20 जून को पूरा विश्व विश्व शरणार्थी दिवस मनाता है 14 अगस्त 1947 को उस मनहूस दिन अखंड भारत का बंटवारा करके दुनिया में पाकिस्तान नाम का एक नया देश बनाया गया था उसी मनहूस पाकिस्तान देश के बनने के बाद अखंड भारत में रहने वाले सिंधी हिंदू अपने ही देश में शरणार्थी बन गए उन्हें अपने ही जन्मभूमि मातृभूमि से पलायन करके भारत के अनेक प्रांतों में शरणार्थी बनकर आना पड़ा देश के विभिन्न प्रांतों में शरणार्थी कैंपों में जीवन यापन करने को उन्हें मजबूर होना पड़ा इस सब का जिम्मेदार उस समय की कांग्रेस पार्टी के तात्कालिक नेता कांग्रेस पार्टी थी जिन्होंने मुस्लिम लीग के साथ समझौता करके पाकिस्तान नामक एक नए देश का निर्माण किया देश के बड़े भूभाग को मुस्लिम लीग के नेताओं को समर्पित किया जिसमें हमारा प्यारा पूरा सिंध प्रदेश भी उन्हें समर्पित किया गया सिंध में रहने वाले हिंदुओं की बड़ी आबादी को धर्म के आधार पर अपना धर्म बचाते हुए अपने देश में ही शरणार्थी बनकर रहना पड़ा आज भी कांग्रेस के नेता गण जिनमें राहुल गांधी प्रमुख है मुस्लिम लीग के प्रशंसक और समर्थक है कॉन्ग्रेस आज भी मुस्लिम लीग से समझौता करती है साथ में चुनाव लड़ती है राज्यों में सरकार बनाती है संपूर्ण सिंधी हिंदू समाज कांग्रेस और मुस्लिम लीग के 1947 में किए गए कुकृत्य के कारण उसके दुष्परिणाम आज भी भुगत रही है आज भी अपने सिंध प्रदेश से वंचित है आज भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत से पाकिस्तान के मुस्लिमों के अत्याचार से त्रस्त होकर सिंधी हिंदुओं का पलायन जारी है और शरणार्थी के रूप में देश में आ रहे हैं हमारे देश भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उदार होने के कारण उन्हें देश में शरण दी जा रही है भारतीय नागरिकता प्रदान की जा रही है अभी भी सिंध से आने वाले हिंदू सिंधी शरणार्थी नई दिल्ली और राजस्थान में शरणार्थी कैंपों में जीवन यापन कर रहे हैं आज विश्व शरणार्थी दिवस पर हम सरकार से मांग करते हैं की शरणार्थी कैंपों में रहने वाले सिंधी हिंदुओं की समस्याओं की ओर ध्यान दें उन्हें उचित सहायता प्रदान करें उन्हें देश में सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए संपूर्ण सहायता प्रदान करें यही मांग और निवेदन अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सचदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी से किया है इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी का विशेष आभार माना है जिनके प्रयासों से सिंधी हिंदू शरणार्थियों को भारत में शरण देने की मांग और प्रयास हमेशा से किया जाता रहा है देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से हाल ही में पाकिस्तान से आने वाले सिंधी हिंदुओं को शरणार्थियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की गई है।
आज 20 जून को विश्व में विश्व शरणार्थी दिवस।
(Visited 35 times, 1 visits today)