राधे राधे, आज दि. 20/6/2023 को ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी , जयपुर में रथयात्रा महोत्सव बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। प्रातःकाल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्री जी का अभिषेक किया गया और नवीन लाल रंग लप्पा जामा पोशाक धारण करवाई गई और विशेष अलंकार श्रृंगार और माला श्रृंगार किया गया। ठाकुर श्री जी को पांच तरह की दाल भिजोना एवं पांच तरह के ऋतु फलों का भोग लगाया गया । प्रातः 7 बजे गौडिया वैष्णव मंडली एवं मंदिर परिकर द्वारा मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन प्रारंभ किया गया। महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा गौर गोविंद श्री विग्रह को चांदी के रथ पर विराजमान किया गया और रथयात्रा प्रारंभ किया गया। मंदिर की चार परिक्रमा पश्चात गौर गोविंद श्री विग्रह को पुनः रथ समेत विराजमान किया गया। उसके पश्चात धूप की आरती दर्शन हुए।
(Visited 31 times, 1 visits today)