*बीकानेर/जयपुर, 04 अक्टूबर।* राजस्थान विधानसभा के भूतपूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय रामेश्वर डूडी जी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हुई। उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने तथा लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी की ओर से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी साधारण किसान परिवार में पैदा हुए और उन्होंने पंचायती राज चुनाव में भाग लेकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तथा सांसद एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने प्रदेश के किसानों व 36 कौम के लोगों के विकास एवं मजबूती के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसानों के कर्ज माफ करने के लिए विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक दल का नेतृत्व करते हुए धरना दिया तथा तत्कालीन भाजपा सरकार को रुपए 50000 तक का किसानों का कर्ज माफ करने हेतु बाद्य किया।
स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी की अंतिम यात्रा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, विधायक डॉ. विकास चौधरी, श्री पूसाराम गोदारा, श्री डूंगर राम गेदर, श्रीमती शिमला नायक, श्री हाकम अली, श्री रफीक खान, श्री मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, श्री गोविंद राम मेघवाल, श्री भंवर सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।