उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

Listen to this article

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक, जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने का दिलाया संकल्पक्षजयपुर।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आज सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नगर निगम, NHAI, RIICO, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मेट्रो, जलदाय विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, पुलिस एवं यातायात विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था में सुधार, ड्रेनेज व्यवस्था को सुचारू बनाने और पेयजल आपूर्ति की स्थिति जैसे नागरिकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों की शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके । विद्याधर नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

(Visited 14 times, 1 visits today)