*स्वामी सर्वानंद जन्मोत्सव पर गौशाला में गौमाता की सेवा*
*301 कन्याओं का पूजन कर विशाल कन्या भोज हुआ आयोजन*
श्री अमरापुर स्थान जयपुर में….
*पंच दिवसीय चल रहे सदगुरु सर्वानंद जन्मोत्सव पर भक्ति की बही बाहर*
*आज शनिवार शाम 56 भोग झांकी*
(कल रविवार उत्सव का समापन)
जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) *महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज के 129 वे पंच दिवसीय जन्मोत्सव के द्वितीय दिन 301 नन्हीं नन्हीं कन्याओं का विधिवत पूजन कर भोजन प्रसादी खिला विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट दिए गए* । सदगुरु स्वामी सर्वानंद जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर *कन्या भोज* का आयोजन किया गया। सायं 4 से 6 बजे तक *भाव प्रवाह संकीर्तन मंडल* द्वारा हरिनाम संकीर्तन की मधुर बाहर बही।
इससे पूर्व *बुधवार को “सरस निकुंज सरस प्रभात मण्डल” द्वारा भी भजन संकीर्तन की सरिता रस बरसाईं गई !*
*शुक्रवार 3 अक्टूबर (एकादशी) पर मानसरोवर में स्थित सदगुरु टेऊँराम गौशाला में संतो गौ माता को घास, गुड, फल खिलाए गए , शाम को गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन पाठ एवं भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ !!
*आज शनिवार 4 अक्टूबर 56 भोग*
शाम भजन, सत्संग 56 भोग, बधाई गीत, आरती,,,*
कल रविवार 5 अक्टूबर को 🪔दीप प्रज्वलन, 🎤बधाई गीत, 🍱 *आम भंडारा* महाप्रसादी 🍱 एवं
🩸 *रक्त दान शिविर कैम्प*🩸 लगाया जाएगा !!!