आईटीआई क्षेत्र में वेलकम की छात्राएं बनी सिरमौर
हाथोज स्थित वेलकम आईटीआई में एनसीवीटी द्वारा आयोजित प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें प्रथम वर्ष में छात्रा पायल राठौड़ 96% अंक के साथ टॉप पर रही,साथ ही रामू कुमावत (90%)सिमरन राठौड़(87%)मयंक कुमावत (85%)अपेक्षा कुमावत (84%)अंकित स्वामी (83%) संजय यादव (83%)महिमा चौधरी (82%)तथा द्वितीय वर्ष के परिणाम में छात्रा संजू प्रजापत (91%) के साथ टॉप पर रही साथ में ही अर्चना प्रजापत (90%)अनीशा सैनी(89%) अजय प्रजापत(86%)विनोद देरू(85%)रितु सारण (85%) अशोक कुमार यादव (84%) अंक प्राप्त करके कॉलेज के साथ-साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया इस सफलता पर संस्था के निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया कि यह विद्यार्थियों और अनुदेशकों की मेहनत का परिणाम है इस अवसर पर निदेशक ने छात्र-छात्राओं को सरकारी,अर्द्ध सरकारी जैसे मेट्रो,बिजली बोर्ड, रेलवे,DRDO,SAIL, Indian army व अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसरों से अवगत कराया और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही सेना में ITI पास छात्र – छात्राओं को 40 अंक बोनस मिलने व रेलवे में ITI अनिवार्य होने के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था सह निदेशक भागीरथ चौधरी ने भी सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रेष्ठ रिजल्ट के लिए बधाई दी उन्होंने बताया कि संस्था के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन अच्छे परीक्षा परिणाम की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं उन्होंने बताया कि आईटीआई रोजगार का एक ऐसा माध्यम है जो कम समय और कम पूंजी में रोजगार उपलब्ध करवाता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लगातार मेहनत करते रहे तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर करोगे आज हर क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन की डिमांड है इसलिए हमें इस पर अधिक से अधिक फोकस देने की जरूरत है
संस्था अधीक्षक नवरतन यादव ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसके मुख्य सूत्रधार हमारे अनुदेशक हैं जो हर समय सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं और अच्छी तरह ट्रेनिंग देते हैं इस मौके पर अनुदेशक राजेश कुमार,रमेश चौधरी,श्रवण यादव,रामस्वरूप कुमावत,जगदीश प्रसाद,मंगल चंद कुम्हार,हनुमान जाट आदि उपस्थित रहे
आईटीआई क्षेत्र में छात्राएं बनी सिरमोर
(Visited 13 times, 1 visits today)