टॉक शो इवेंट्स का आयोजन

Listen to this article

आज होटल क्लार्क में श्रीमती वंदना चांदना द्वारा नेवानियाआर्ट के बेनर तले टाक शो का लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट की मुख्य अतिथि श्रीमान दलवीर चांदना एवं एडीजीपी जयपुर श्रीमती सुनीता मीना जी रही. इस टॉक शो में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 महिलाओं और उनके समाज में और समाज के लिए किये गए कार्यों के बारे में उन्हीं की जुबानी बात की गयी… इस टॉक शो में जिन महिलायों ने हिस्सा लिया वो हैं:भावना जगवानी,टीम्मी कुमार,मृदुल भसिन,सुनीता मीना IPS,डॉ मीता सिंह,स्मृति सिंह,रिचा सिंघी मैं अपने जीवन के कुछ रोचक और अनछुए पहलुओं को उजागर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरीके से समाज की रूढ़िवादी पद्धति को उन्होंने बदलने का एक अनूठा बीड़ा उठाया और किस तरह उन्होंने समाज को बेहतर बनाते हुए लाखों लोगों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने की शुरुआत की ।

(Visited 29 times, 1 visits today)