विधायक गोपाल शर्मा ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए 11 लाख का फंड बैंक।

Listen to this article

जन्मदिन के मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बनाया 11 लाख का फंड बैंक जयपुर। सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अपनी ओर से 11 लाख रुपए से एक फंड बनाने का निश्चय किया है। इस फंड के खर्च के लिए जयपुर के प्रबुद्धजनों की एक टीम कार्य करेगी जो फंड किस जरूरतमंद के लिए कितना खर्च करना है, कैसे और कहां खर्च करना है इसका निर्णय लेगी। इस फंड से शिक्षा के क्षेत्र में, सर्व समाज के गरीब बच्चों को, जिन्हे धन के अभाव में अच्छी तथा उच्च शिक्षा का मौका नहीं मिल पाता है, सहयोग दिया जाएगा। इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जो उन विद्यार्थियों अथवा उनके अभिभावकों द्वारा आवेदन करने वालों में से विद्यार्थियों का चयन करेगी और उनको पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता करेगी। भविष्य में इस कार्य के लिए गोपाल शर्मा के निर्देशन में में एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। विद्यार्थियों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें योगेश गौतम, अभिनव बांठिया, राजीव सोगानी, आशीष रानीवाला, भक्ति हरियानी, अनिल लोढ़ा, जयसिंह भागसरा को शामिल किया गया है।

(Visited 26 times, 1 visits today)