उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बालिकाओं को साइकिल और स्कूल किट विपरीत की।

Listen to this article

आज RBL बैंक द्वारा आयोजित “उम्मीद-1000” कार्यक्रम में बालिकाओं को साइकिल और स्कूल किट वितरित की। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार बालिकाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, पोषण अभियान, निःशुल्क शिक्षा, स्कूटी व साइकिल वितरण जैसे कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा सरकार के प्रयास सदैव नारी सशक्तिकरण के लिए हैं। कार्यक्रम में RBL बिजनेस हेड एवं पब्लिक सेक्टर सुमीत भंडारी, RBL के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता, RBL जोनल हेड राकेश टंडन, राजस्थान सरकार में सचिव के.के. पाठक, सचिव नवीन जी जैन, भवानी निकेतन के अध्यक्ष शिवपाल सिंह नांगल, संरक्षक भवानी निकेतन जालम सिंह राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण सदस्य सुभाष गोयल, श्रीमती रमा दत्ता जी, पार्षद, मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मीडिया पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Visited 93 times, 1 visits today)