राजस्थान पुलिस ने पकड़ा 10 साल से वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Listen to this article

10 साल से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार डकैती के प्रकरण में कोर्ट से जमानत मिलते ही हो गया था फरार एनडीपीएस मामले में 7 साल से पाली जिले में भी है वांछित, गुजरात के सुरेंद्रनगर से किया गया डिटेन बाड़मेर, 05 मार्च। थाना सदर पुलिस की टीम ने जमानत से फरार चल रहे 10 साल से वांछित अभियुक्त बांकाराम जाट पुत्र रामाराम निवासी भादरे पुनासिया थाना ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पाली जिले के नाना थाने में दर्ज एनडीपीएस के मामले में भी आरोपी 7 साल से वांछित है।एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बांका राम और उसके साथियों ने 6 अगस्त 2013 को मांगता गांव में बनासकांठा गुजरात के निवासी परथी भाई भील की गाड़ी को रुकवा कर उनका अपहरण कर लिया और उसके पास से मोबाइल और नकदी वगैरह लूट लिए थे। थाना धोरीमन्ना में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त बांकाराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साल 2014 में कोर्ट से जमानत होने के बाद आरोपी फरार हो गया।एसपी मीणा ने बताया कि फरारी के दौरान साल 2017 में पाली जिले के थाना नाना में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें यह घटना के वक्त से फरार चल रहा है। इससे पहले आरोपी के विरुद्ध साल 2012 में थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर में आबकारी एक्ट व थाना ग्रामीण बाड़मेर में साल 2015 में मारपीट का मामला दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि के मामले में आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है। जिले में चलाई जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ दिनेश लखावत व डीसीआरबी प्रभारी एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में गठित की गई । टीम द्वारा आरोपी को गुजरात के सुरेंद्रनगर से दस्तयाब किया गया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से फरारी के दौरान किए गए अपराध के संबंध में जानकारी जुटा रही है। 

(Visited 52 times, 1 visits today)