यातायात पुलिसकर्मियों ने पकड़ी चोरी की मोटरसाईकिल दिनांक- 07.09.2022, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में यातायात पुलिसकर्मी यातायात संचालन के साथ-साथ अपराध नियंत्रण पर भी कार्य कर
रहे है। इस कड़ी में आज 1. घाटगेट चौराहे पर यातायात संचालन हेतु तैनात हैडकानिस्टेबल लीलाधर 383,
कानिस्टेबल दयाराम 6702 यातायात का संचालन करवा रहे थे। यातायात
संचालन के दौरान मोटर साईकल नंम्बर आरजे14 एचएन 6068 के चालक का संदिग्ध होने पर रूकवाया जाकर लाईसेंस मांगा गया। इस पर चालक लाईसेंस लाने की कहकर ओझल हो गया। तैनात जाप्ते को शक होने पर ई-चालान मशीन में वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर/ चैसिस नम्बर के आधार पर वाहन की डिटेल प्राप्त कर वाहन स्वामी के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वाहन स्वामी ने अपना वाहन चोरी होना बताया एवं थाना जवाहर नगर में वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया जाना बताया गया। जाप्ते ने तुरन्त यातायात नियन्त्रण कक्ष को सूचना देकर वाहन पुलिस थाना जवाहर नगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।
2.
7 नम्बर बस स्टैण्ड जगतपुरा पर यातायात संचालन हेतु तैनात हैड कानिस्टेबल दुर्जन सिंह 1672 कानिस्टेबल ताराचन्द 3928 ने सीबीआई फाटक की तरफ से बिना हेलमेट आ रहे मोटरसाईकिल नम्बर आरजे29 एसबी 4614 को रूकवाया। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालान मशीन में सर्च नहीं होने पर चैसिस नम्बर से सर्च किया गया तो वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे14 एचसी 3775 आये एवं
वाहन स्वामी से सम्पर्क करने पर वाहन मॉडल टाउन से चोरी होना बताया गया।
वाहन चालक के पास दस्तावेज नहीं होने एवं वाहन के खरीदे जाने के तर्क पर
मामला संदिग्ध लगने पर जाप्ते ने तुरन्त यातायात नियन्त्रण कक्ष को सूचना देकर
वाहन पुलिस थाना रामनगरिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किय
ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा चोरी का वाहन
(Visited 67 times, 1 visits today)