हत्या की वारदात का खुलासा : पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या जालौर 6 अगस्त। थाना चितलवाना क्षेत्र के कोलियों की गढ़ी गांव में महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या करने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पति दुदाराम पुत्र दरगाराम कोली को गिरफ्तार किया है। पत्नी के चरित्र पर सन्देह के चलते आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर सोमवार को पत्नी की हत्या कर दी थी।
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सोमवार को थाना चितलवाना क्षेत्र के कोलियों की गढ़ी होतीगांव में महिला की हत्या की सूचना पर थानाधिकारी पदमा राम नय टीम के मौके पर पहुंचे। धारदार हथियार से महिला हेमी देवी की हत्या की गई थी। मृतका के पिता डाया राम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आज से करीब 25 साल पहले उसकी बेटी हेमी देवी की शादी दूदा राम के साथ हुई थी, जिसने उसकी बेटी को खत्म कर दिया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हत्या की वारदात का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अग्रवाला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सोओ रूप सिंह इन्दा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पति को 12 घंटे के अंदर सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर हत्या की वारदात करना कबूल किया है
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
(Visited 12 times, 1 visits today)