श्री गोविंद धाम में हुआ कथा को लेकर पोथी पूजन
श्री कैलाश मानसरोवर में होगी शिव महापुराण कथा
शिव महापुराण कथा के तहत भक्तों का जत्था रवाना
जयपुर एंकर श्री गोविन्द धाम, ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी की कृपा से श्री कैलाश मानसरोवर मे 13 अक्टूबर से शिव महापुराण कथा का आयोजन कथा वाचक प्रशांत शर्मा संगीतमय शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे । कथा के आयोजन को लेकर गोविंद धाम मे महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य मैं शिव महापुराण पोथी का पूजन संत महंतों के सानिध्य में हुआ । पूजा अर्चना के पश्चात श्री कैलाश मानसरोवर के लिए कथावाचक डॉ प्रशांत शर्मा,वैदिक कौशलेन्द्र जैमीनी, महंत रामरज दास पंचमुखी हनुमान मन्दिर, बाबु लाल शर्मा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय धर्मावलम्बी भक्तो को श्री गोविन्द धाम के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने गोविन्द देव जी का माला दुपट्टा प्रसाद आशीर्वाद देकर कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना किया । इस मौके पर घाट के बाला जी सुदर्शनाचार्य महाराज, परकोटा गणेश मंदिर के महंत अमीत शर्मा, सरस निकुंज के प्रवीण बडे भैया, महंत विजय शंकर ने पूजा अर्चना में शिरकत की । धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया की जयपुर, दिल्ली, बम्बई, झारखण्ड के अलावा कई जगह से पचास से अधिक भक्त कथा में शिरकत करेंगे । कथा के दौरान कथा स्थल पर शिव महापुराण द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, मे पार्थिव पूजन होगा । भक्त लोग ऊँ पर्वत, अनेक रमणीय स्थल दिव्य स्थानो के दर्शन करेंगे । कथा के उपरांत एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन महामण्डलेश्वर डा जान्हवी की देख रेख में होगा ।