आमजन द्वारा समर्पित पुराने कपड़ों का वितरण

Listen to this article

आमजन द्वारा समर्पित पुराने कपड़ों का वितरण
जयपुर 10 अक्टूबर 2025 आमजन द्वारा समर्पित पुराने काम आने योग्य कपड़े 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को प्रातः 8.15 बजे मजदूर चौंकटी दादी का फाटक पर वितरित किए गए।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि भूमि कृपलानी , विकास सुखलानी , राम सिंह शेखावत , मानसिंह शेखावत , नारायण दास सिंधी , पुरुषोत्तम नाजवानी , किशोर बैरवा, मनोज कृपलानी, हर्ष केसवानी ने सेवा कार्य किया ।
श्री झूले लाल सेवा समिति अध्यक्ष वासुदेव रुपानी ने बताया कि उक्त सेवा कार्य समिति पिछले चार सालों से निरंतर समय समय कर रही है और आगे भी सेवा कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
पुरूषोतम नौजवानी ने कहा कि पुराने कपड़ों का मुख्य संग्रहण स्टोर का प्रभार मुझे सौंपा गया है जो निरंतर सेवा कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । नानक राम थावानी
संयोजक संयुक्त विकास समिति

(Visited 33 times, 1 visits today)