श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के 59 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Listen to this article

बनीपार्क स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के 59 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे से ही रुद्र पाठ इसके बाद 12:30 बजे प्रभु श्री का 131 किलो दुग्ध का अभिषेक किया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से मंदिर में पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार का आयोजन किया गया। मंदिर में 51 ध्वज पताकाओ का आरोहण किया गया। शाम को 1008 दीपक से महा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ रहे साथ में मीडिया विभाग से आकाश शर्मा, कपिल गुरदसवानी, शिव चौधरी रहे ।
मुख्य सलाहकार हरीश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में विभिन्न झाकियां सजाई है जिसमे मोतीमहल मिस्टर अर्शनारीश्वर झांकी, बर्फ की गुफा में शिवलिंग और अमरनाथ की झांकी, बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झांकी, श्याम दरबार ,गणेश जी द्वारा शिव पूजन झांकी रही ।
सम्पूर्ण दिन भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया ।
मंदिर समिति महामंत्री बिमल कुमार अग्रवाल, सलाहकार राजकुमार मोदी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

(Visited 14 times, 1 visits today)