श्री गोविंदम धाम महिला मंडल ने नंदोत्सव मनाया
नंदोत्सव मे बधाई गान उछाल का हुआ आयोजन
श्री गोविंद देव जी की कृपा से श्री गोविंदम धाम महिला मंडल द्वारा बद्रीनाथ जी का मंदिर खजाने वालों के रास्ते में नंदोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया । पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामरज दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया । भगवान का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर मिष्ठानो का भोग लगाया । बड़ी संख्या में बाल गोपाल के द्वारा स्वरूप झांकी का मंचन हुआ । कीर्तन स्थल को फ्लेक्स बैनर गुब्बारो से सजाया । महिला मंडल के द्वारा नंदोत्सव मे बधाई गान उछाल का आयोजन हुआ । जिसमे कपड़े खिलौने सूखे मेवे की जमकर उछाल हुई । कीर्तन स्थल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा । जन्मोत्सव में भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष नाच कर अपनी हाजरी लगाई । नंदोत्सव में पधारे । विधायक प्रत्याशी चन्द्र मोहन बटवाडा, समाज सेवी राजन शर्मा , जांगिड़ ब्राह्मण पंचायत बडाबास के संरक्षक नन्द कुमार, अध्यक्ष तारा चन्द, मोनू शर्मा ने आयोजन में शिरकत की ।
आयोजक सुधा शर्मा, गीता खण्डेलवाल ने सभी को धन्यवाद बधाई दिया