बजाज नगर थाने की बड़ी कार्रवाई।

Listen to this article

जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजाज नगर थाना क्षेत्र में एस एल मार्ग पर इंडसइड बैंक से बाहर 9 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात का किया खुलासा, बजाज नगर थाना अधिकारी पुनम चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए व मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई, तो वारदात करने वाले मुख्य आरोपी छैल सिंह को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लूट के दो लाख रुपए किए बरामद,व चैन स्नैचिंग की वारदात का भी किया खुलासा, बजाज नगर थाना क्षेत्र जय जवान कॉलोनी से बुजुर्ग महिला के गले से तोड़ी थी चैन, स्नैचिंग स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी रामचरण उर्फ चरणजीत व सोने की चैन खरीदने वाले सुनार को किया गिरफ्तार, आरोपीयों को पकड़ने में कांस्टेबल रामावतार व कांस्टेबल भरत लाल की विशेष भूमिका रही, सुनिए एसीपी आदित्य पुनिया ने क्या कहा

(Visited 51 times, 27 visits today)