श्री अमरापुर स्थान जयपुर निर्धन बच्चों को मिठाई, पटाखे उपहार दे कर करी दीपावली की शुरुआत (दीवाली 1 नव. (शुक्रवार ) को मनाई जाएगी) जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर के संतों द्वारा गरीब असहाय फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को मिठाई, ड्राई फ्रूट, चिप्स, फ्रूटी जूस, फ्रूट, दीपक, तेल, अगरबत्ती, मोमबत्ती, भेंट राशि क्रीमरोल, केला, सेव, सिंघाड़ा आदि अन्य उपहार भेंट किए गए ! जिससे की गरीब असहाय बच्चे दीपावली का त्यौहार हंसी खुशी से मना सके। संतों द्वारा दिए गए उपहारों को प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई । संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि दीपावली सभी का त्यौहार है और हम इस त्यौहार की खुशी में इन गरीब असहाय बच्चों की खुशी को भूल जाते है। दीपावली के पर्व पे शहर के मुख्य मार्गो के किनारे पे बसे गरीब असहाय बच्चों को उपहार भेंट कर चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास संतो द्वारा किया गया है ! संतो द्वारा बच्चों को धनतेरस, छोटी दीवाली एवं दीपावली की बधाइयां दी गई !!
छोटी दीवाली 31 को, और
दीपावली 1 नव (शुक्रवार) को मनाई जाएगी !!
श्री अमरापुर स्थान में माता लक्ष्मी जी का पूजन शाम 5:45 से 6:09 (24 मिनट) किया जाएगा !
दीपावली पर श्री अमरापुर धाम को बड़ा सुंदर सजाया गया है !!
श्री अमरापुर स्थान के संतो द्वारा निर्धन बच्चों को बांटे गए उपहार मिठाई पटाखे
(Visited 15 times, 1 visits today)