भारतीय शिल्प संस्थान का 27 वां स्थापना दिवस

Listen to this article

महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भगवान लाल सोनी के आतिथ्य में गुरुवार को झालाना स्थित भारतीय शिल्प संस्थान के 27 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।महानिदेशक सोनी ने इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ तूलिका गुप्ता को और सभी उपस्थित शिक्षको व छात्र – छात्राओ को स्थापना दिवस की बधाई दी और साथ ही एक पौधा भेंट किया

(Visited 7 times, 1 visits today)