सिंधी समाज के गौरव मोहन मंगनानी को बधाई

Listen to this article

बधाई हो मंगनानी,, सिंधी समाचार राजस्थान
डॉ मोहन मंघनानी भारत सरकार के राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए नई दिल्ली केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्तशासी संस्थान राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद पर बेंगलुरु के डॉक्टर मोहन मघनानी को मनोनीत किया गया है केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह नियुक्ति की गई है मोहन मंघनानी का कार्यकाल 3 वर्ष तक रहेगा राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद में प्रथम बार दक्षिण भारतीय प्रदेश कर्नाटक से सिंधी भाषी डॉक्टर मोहन मंघनानी को नियुक्त किया गया है वर्तमान में बेंगलुरु में निवास कर रहे हैं , आप सदैव यूं ही आगे बढ़ते रहें निरंतर नित नई ऊंचाइयों को छूते रहें और सिंधी समाज का गौरव आन बान शान सदैव आगे बढ़ाते रहें इसी शुभ संदेशों के साथ हिंदी समाचार राजस्थान आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है जय श्री झूलेलाल

(Visited 129 times, 1 visits today)