सतगुरु स्वामी जी की 28 मई से पांच दिन मनाई जाएगी पुण्यतिथि

Listen to this article

निर्वाणोत्सव आचार्य श्री सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का पंच दिवसीय वर्सी उत्सव 28 मई बुधवार से जयपुर। गुलाबी नगरी छोटी काशी में आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक आचार्य श्री 1008 सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 83 वा पंच दिवसीय पुण्य तिथि उत्सव (महानिर्वाण उत्सव) बुधवार 28 मई से 1 जून (रविवार) तक श्री अमरापुर स्थान में भक्ति भाव से मनाया जाएगा !पंच दिवसीय वर्सी एवं चालीसा महोत्सव के उपलक्ष में प्रतिदिन प्रातः 5.50 से 6.30 तक 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान, तत्पश्चात नित्य नियम प्रार्थना ,संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन , 8.00 बजे से हजारा हजूर पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज की अमोलक वाणी में भक्ति का रसपान होगा। उत्सव के उपलक्ष में श्री मद्भागवत गीता, श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का विधि विधान रूप से शुभारम्भ , चालीसा का सामूहिक पाठ, सतनाम साखी महामंत्र का जाप, आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। संतो ने बताया कि आचार्य श्री सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 83 वा पंच दिवसीय महानिर्वाण उत्सव पर प्रार्थना, भजन, सत्संग, सतनाम साक्षी मंत्र जाप के साथ साथ अनेक सेवा कार्य जैसे गौ सेवा, परिंडे वितरण, शर्बत फल, छाछ आदि वितरण करना !
*निर्वाणोत्सव का समापन रविवार 1 जून को ग्रन्थ गीता पाठों के पारायण एवं विशाल भंडारे के साथ होगा।

(Visited 26 times, 1 visits today)