मंत्री जोराराम कुमावत की विस अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात
– पुस्तिका ‘साकार होता समृद्ध सुमेरपुर, सशक्त प्रदेश का संकल्प’ की भेंट
जयपुर, 27 मई। पशुपालन, गोपालन, देवस्थान एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। इस अवसर पर श्री कुमावत ने श्री देवनानी का दुपट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालन, गोपालन, देवस्थान, डेयरी विभाग के विकास कार्यों तथा अपने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘साकार होता समृद्ध सुमेरपुर, सशक्त प्रदेश का संकल्प’ एवं डायरी भेंट की। इसमें विभाग द्वारा किये गये विकास कार्यों का विवरण और भविष्य में विभाग में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बताई गई है। श्री देवनानी ने श्री कुमावत को पशुपालन, गोपालन, देवस्थान एवं डेयरी से संबंधित कार्यों के साथ सुमेरपुर विधान सभा क्षेत्र बहुआयामी विकास की रचनात्मक झलक प्रस्तुत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रदेशवासियों के खुशहाल जीवन के लिए प्रदेश के हर कोने में बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान किया जाना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सकंल्प राजस्थान को विकसित राज्य बनाना है।
‘साकार होता समृद्ध सुमेरपुर, सशक्त प्रदेश का संकल्प’
मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने श्री देवनानी को बताया कि प्रदेश का बजट युवा किसान श्रमिक महिला और सभी वर्गों की उम्मीदों और आशाओं को फलीभूत करने वाला है। बजट में नवीन दुग्ध सयंत्र की स्थापना, एक हजार नवीन दुग्ध संग्रह केन्द्रों की स्थापना, छः सौ मंदिरों पर प्रमुख त्यौहारों पर आयोजन सहित सुमेरपुर के पांच हजार से अधिक आबादी के कस्बों में सीमेन्ट कन्क्रीट के अटल पथ, तख्तगढ व सुमेरपुर के निवासियों को सुद्ध पेयजल की योजनाओं की घोषणा राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में दृढ इच्छाशक्ति के कदम है।
मंत्री जोराराम कुमावत की विस अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात
(Visited 6 times, 1 visits today)