फैक्ट्री में दम घुटकर मरे मजदूरों की मौत का मामला, पुलिस और सरकार के भ्रष्टाचार के जरिए दबाया गया: खाचरियावास जयपुर 28 में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीतापुर में फैक्ट्री मालिकों की गलती से केमिकल के टैंक में सोना चांदी ढूंढने के लिए उतारे गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, राजस्थान की सरकार और पुलिस प्रशासन ने बिना कोई पोस्टमार्टम किये जल्दी बाजी में चारों मजदूरों के शवों को उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश रवाना कर दिया, पुलिस और राज्य सरकार की मिली भगत से पूरे मामले को दबा दिया गया दुख और आश्चर्य है चार गरीब मजदूर दम घुटकर एक फैक्ट्री में मर जाते हैं कोई मुआवजा नहीं दिया जाता मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में इतनी दुखद घटना होने के बाद भी राज्य सरकार का कोई भी प्रतिनिधि फैक्ट्री में नहीं पहुंचता पुलिस मजदूरों को मुआवजा दिलाने की बजाय फैक्ट्री प्रबंधन को बचाने में लग गई पूरे मामले को दबा दिया गया, सीतापुर की फैक्ट्री में हजारों मजदूर काम करते हैं यदि राज्य की भाजपा सरकार इसी तरह से दम घुटकर करने के लिए मजदूरों को छोड़ देगी तो लोगों का कानून और सरकार से भरोसा उठ जाएगा खाचरियावास ने कहा कि इस सारे मामले में कांग्रेस चुप नहीं रहेगी मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है कानून कायदों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है पुलिस की मिली भगत से सारे मामले को दबाया गया है राज्य सरकार मुखदर्शक बनकर देख रही है यदि इस मामले में सख्त कार्रवाई करके मजदूरों के साथ न्याय नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में किसी भी फैक्ट्री में कोई भी मजदूर सुरक्षित नहीं रहेगा उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे और कांग्रेस मजदूरों की आवाज बुलंद करके राज्य सरकार और पुलिस को मजबूर करेगी कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करके मजदूरों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा राज्य सरकार फैक्ट्री मालिकों से दिलवाएं और मजदूरों की भविष्य में सुरक्षा के लिए सभी तरह के सख्त कदम उठाए जाएं जिससे मजदूर दम घुटकर मरने से बच सके!
पुलिस और सरकार के भ्रष्टाचार के जरिए दबाया गया मामला।
(Visited 17 times, 1 visits today)