गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देख,आ इधर।
मैं हर-हर बम-बम की नाद, मुहर्रम,रमजान हूँ।।
शेर के इन मिसरों को एक बार फिर परकोटे के निवासियों ने जीवंत कर दिखाया। गंगा-जमुनी तहजीब की जबरदस्त मिसाल सावन महीने में कावड़ यात्रियों के सम्मान करते हुए देखने को मिला। सावन के पावन महीने में गलता तीर्थ से जल भर कर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए हज़ारों शिव वक्त कावड़ लेकर शिव मंदिरों में जा रहे हैं ।शिव भक्तों का जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सम्मान किया गया और यह सम्मान ना केवल एक दो जगह प्रतीकात्मक रूप में, बल्कि जिले के कई हिस्सों में व्यापक तौर पर देखने को मिला है। गंगा पोल गेट,पठानों के चौक, रामगंज चौपड़,बड़ी रहमानिया, छोटी रहमानिया मस्जिद के सामने,सूरजपोल बाजार सहित अनेक स्थानों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा फूलों की बारिश कर शिव भक्तों का सम्मान किया गया। यह इस बात का प्रमाण है कि लोग मजहबी कट्टरता से ऊपर उठकर सांप्रदायिक सद्भाव बनाने को उत्सुक हैं और साथ साथ रहना चाहते हैं।आज सुबह से ही कावड़ यात्रियों की धूम रही है।इस अवसर पर चारदीवारी के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी पर मौजूद रही है। जिला उत्तर के पुलिस उपायुक्त श्री परिस देशमुख सहित अन्य अधिकारीगण बाज़ारों में निरन्तर गस्त पर हैं।
कांवड़ यात्रियों पर बरसाए मुसलमानों भाइयों ने फूल
(Visited 17 times, 1 visits today)