पूज्य सिंधी पंचायत निवारू रोड जयपुर
के नए अध्यक्ष मुखी जयकुमार अमरनानी, समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निर्विरोध चुने गए, मुख्य संरक्षक में धनराजजानवानी को चुना गया एवं संरक्षक के रूप में नरेंद्र केसवानी को चुना गया, इस मौके पर आए हुए मुखी गण गोविंद रामनानी हरीश असरानी प्रकाश सबदानी ने उन को माला पहनाकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी, इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग राजेश मामनानी सुनील हरीश हेमंत महेंद्र अशोक भगवान दास गुलशन सुनील रजवानी ललित मोहन धर्मेंद्र जितेंद्र किशन अनिल मोहन कन्हैया लाल इंद्र कुमार भगवान दास लालचंद सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित, मुखी अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सदैव ईश्वरीय पूजा समझकर करता रहूंगा
(Visited 50 times, 1 visits today)