रिजर्व पुलिस लाईन में लहरिया उत्सव मनाया
जयपुर 31 जुलाई। पुलिस मिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन में आज हर्षोल्लास के साथ लहरिया उत्सव मनाया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल ने बताया कि पुलिस में कुछ ही क्षण ऐसे होते हैं जिन्हें पुलिसकर्मी इकट्ठे होकर त्यौहार के रूप में मनाते हैं। पिछले कुछ समय से पुलिस में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । कमिश्नरेट में पदस्थापित महिलाओं के लिए यह त्यौहार मनाने की पहल की गई है। जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अच्छा सामंजस्य स्थापित हो और सभी एकजुट होकर एक परिवार की तरह कार्य करें ।
तीज के अवसर पर महिलाएं पार्वती के स्वरूप में तीज माता की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना करती है। लहरिया उत्सव के इस कार्यक्रम में महिलापुलिस कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता लाम्बा थी। इस उत्सव में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमती वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती मिताली गर्ग, सुनीता मीना, सरिता बडगुर्जर सहित लगभग 250 महिला पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
पुलिस महिलाओं ने मनाया लहरिया उत्सव
(Visited 6 times, 1 visits today)