मुख्यमंत्री भजन लाल ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Listen to this article

मन की बात कार्यक्रम का 122वां संस्करण ऑपरेशन सिंदूर संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर
वन्य जीव संरक्षण से गिर में बढ़ी शेरों की आबादी युवा उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपनाएं योग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स से स्थानीय प्रतिभाओं को मिला मंच
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
नई दिल्ली, 25 मई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान होटल अशोका में मन की बात के इस संस्करण को सुना।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। देश की सेना के प्रति वंदन-अभिनंदन के लिए शहरों, गांवों, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गई। उन्होंने बताया कि बीकानेर में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर बनाई पेंटिंग उन्हें भेंट की थी। श्री मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया। इस विजय में हमारे इंजीनियर और टेक्नीशियन सहित हर किसी का पसीना शामिल है। मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि गुजरात के गिर में पांच वर्षों में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। उन्होंने वन्य जीव संरक्षण के लिए हमेशा जागरुक और सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने सिक्किम के डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया की क्राफ्टेड फाइबर्स से विभिन्न उत्पाद बनाने और उत्तराखंड के हल्द्वानी के जीवन जोशी की बगेट कला का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही हैं। जिससे खेती में नई क्रांति आ रही है। प्रधानमंत्री ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को लेकर कहा कि इस बार युवाओं ने देश की विरासत से जुड़े प्रतिष्ठित स्थानों पर योग करने एवं योगा चेन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया है। उन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण एमओयू का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आयुष को पूरी दुनिया में वैज्ञानिक तरीके से लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए माउंट मकालू पर आईटीबीपी टीम के सदस्यों द्वारा पर्वतारोहण के साथ ही 150 किलो नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरा संग्रहण के कार्य का वर्णन किया।श्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स पर चर्चा करते हुए राजस्थान के एथलीट हंसराज सहित सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही, पदक तालिका में महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हम शहद उत्पादन और निर्यात में दुनिया के अग्रणी देशों में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम, गुरुग्राम और जालना जैसे शहरों में पेपर वेस्ट को रिसाइकल करके पैकिंग बोर्ड, पैकिंग हॉल तथा पेपर कोर बनाने जैसी अनुठी पहल का जिक्र करते हुए देशवासियों से पेपर वेस्ट के रिसाइकल में योगदान देने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मन की बात के 122वें संस्करण को सुनकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सभी के लिए प्रेरणादायी होता है। इस कार्यक्रम के जरिए देश की विकास यात्रा में सभी को सहभागी बनने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिला है।

(Visited 5 times, 4 visits today)