अध्यक्ष देवनानी ने श्री श्याम शरण देवाचार्य से लिया आशीर्वाद

Listen to this article

देवनानी ने श्री निम्बार्क तीर्थ में पूज्य श्री श्री श्याम शरण देवाचार्य के दर्शन किये जयपुर. 26 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को श्री निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद में स्थित अखिल भारतीय जगद्‌गुरु श्री निम्बार्काचार्य पीठ में पहुँचकर श्री श्री श्याम शरण देवाचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री देवनानी ने श्री देवाचार्य का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। श्री देवनानी ने श्री देवाचार्य को राजस्थान विधान सभा की स्मृति स्वरूप वार्षिक डायरी भेंट की। श्री देवाचार्य ने भारतीय नववर्ष के अनुसार प्रकाशित की गई डायरी प्रकाशन की अभूतपूर्व पहल के लिये श्री देवनानी को बधाई दी। श्री देवनानी और श्री देवाचार्य के मध्य आध्यात्म, सनातन संस्कृति और समाज सेवा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।देवनानी ने निम्बार्काचार्य पीठ की ओर से चल रहे आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे तीर्थ स्थल भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के संवाहक है।

(Visited 17 times, 1 visits today)