सेवा कार्य के तहत गौ माता को ठंडे तासीर वाले फल तरबूज और खरबूजे खिलाएं (सदगुरु टेऊँराम चालीहा महोत्सव)
जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक श्री सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के पावन
*चालिया महोत्सव* मे के अंतर्गत रविवार को सेवा कार्य के तहत मानसरोवर मांगियावास
स्थित *सतगुरु टेऊराम गौशाला* में गऊ माता को घास,फल आदि के साथ शीतल तासीर वाले फल तरबूज और खरबूजे खिलाएं गए । संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु की अधिकता की देखते हुए गऊ माता के उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए शीतल तासीर वाले फल तरबूज और खरबूजे खिलाएं गए । संतो ने बताया कि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और उनकी सेवा से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। *सदगुरु टेऊँराम महोत्सव* के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 5.50 से 6.30 बजे तक 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान एवं नित्य नियम प्रार्थना, सत्संग आचार्य श्री की महिमा का गुणगान एवं सामूहिक चालीसा का पाठ किया रहा है !सदगुरु टेऊँराम जी महाराज का 83 वा वारसी उत्सव (महानिर्वाण उत्सव) 28 मई से
श्री प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक आचार्य श्री 1008 सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 83 वा पुण्य तिथि (पंच दिवसीय महानिर्वाण उत्सव) बुधवार 28 मई 1 जून रविवार तक श्री अमरापुर स्थान में भक्ति भाव से मनाया जाएगा !
संतों ने खिलाये गौ माता को ठंडे तरबूज। श्री अमरापुर दरबार जयपुर
(Visited 6 times, 1 visits today)