पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास*

Listen to this article

*पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास*जयपुर, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह में आज शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया।पुलिस कमिश्नरेट में ब्रह्मकुमारीज संस्थान के योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास को बढावा देने के लिए पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास करवाकर मानसिक तनाव दूर करने का प्रयास किया गया।योग भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की विश्व को अनुपम देन है। प्राचीन भारतीय पद्धतियाँ शारीरिक, मानसिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को लेकर हमारी सभी की आवश्यकताओं का सम्पूर्ण जवाब है। पुलिसकर्मियों में विषम परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने में योगाभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमति शिल्पा चौधरी सहित पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

(Visited 10 times, 1 visits today)