जैसा कि आपको विदित है कि हमारी नई फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की जैम सिनेमा में दिनांक 20 जून 2025 को प्रदर्शित हो रही है, मैं अरविंद कुमार और मेरी पूरी टीम दिल ओ जान से इस फिल्म को सफल बनाने के प्रयास में लगी हुई हैं, इस हेतु हम पिछले दो माह से जयपुर में रहकर प्रमोशन इत्यादि के संबंध में सभी तरह के क्रियाकलाप, प्रेस कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि का आयोजन कर रहे है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों और संगठन द्वारा फिल्म ना रिलीज करने बाबत धमकाया जा रहा है, इस दौरान आज जेम सिनेमा हाल में हमारी फिल्म के पोस्टर इत्यादि फाड़कर सिनेमा हॉल के मैनेजर को भी डराया गया है हम आपके माध्यम से प्रशाशन को सूचित करना चाहते हैं टीम टाइगर ऑफ राजस्थान और जैम सिनेमा हॉल को उचित सुरक्षा प्रदान करे, और इस पहल में आप अपनी कलम के माध्यम से एक सकारात्मक कवरेज़ करें ।संलग्न 1. कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन 2. जयपुर कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन पान
नई राजस्थानी फिल्म के रिलीज से पहले पोस्टर फटे।
(Visited 34 times, 1 visits today)