अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समोरह आयोजित हुआ | जिला प्रशासन एवं जिला महिला अधिकारिता कार्यालय के कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बालिका विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं शख्सियतों का सम्मान किया गया। समारोह में इनाया फाउंडेशन से नितिशा शर्मा संथा की सचिव ने
प्रथम पुरस्कार घहण किया सम्मानित हुई संस्थाओं और शख्सियतों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ. राजेश डोगीवाल के द्वारा समान दिया गया । इनाया फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया की इनाया फाउंडेशन 12 साल से विभीन काय गुड टच- बेड टच पर काम कर रही है। साथ ही महिलाओ और बच्चो के अधिकार लिए जागरूक किया जा रहा है। लगभग 2.50 लाख तक पोक्सो, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, पास्वर्ड, धारा 354, और भी सरकारी पहलूओ, पर लगातार जागरूक कर रही है,साथ में मदस मिल्क बैंक अमत मिलक् बैक मिल्क बैंक लगभग 2500 से ज्यादा जरूरतमद बच्चो को माँ का दुध निशुलक उपलब्ध गया है। इस के साथ ही रक्त कोष फाउंडेशन से भी जुड़े है जो अभी तक 75000 यूनिट रक्त दान करवा चुका है। इनाया फाउंडेशन रोड सेफ्टी सी पी आर, फसट एड ट्रेनिंग हर सभव दे रही है।
इनाया फाउंडेशन की नितिशा शर्मा का हुआ सम्मान।
(Visited 38 times, 1 visits today)