चैनपुरा स्थित फोर्थ आरएसी परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन जयपुर 11जून। जिले के जमवारामगढ़ मोड़ के चैनपुरा स्थित चतुर्थ बटालियन आरएसी परिसर में 4 जून से चल रही सात दिवसीय भागवत कथा रविवार को संपन्न हो गई। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने अपने सन्देश में श्रीमद्भागवत के मानवता एवं सद्कर्म के संदेश को आत्मसात कर आरएसी कर्मियों को उत्तम नैतिक आचरण अपनाने पर बल दिया। कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर ने बताया कि परिसर में आचार्य श्री संतोष चंद्र पांडे, मोचन धाम श्री मेहंदीपुर बालाजी के पावन सानिध्य में व्यासाचार्य पंडित मृदुलकांत शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन 5 जून से रविवार 11 जून 2023 तक प्रतिदिन दोपहर 1.00 से सायं 6:00 तक किया जा रहा था। रविवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक सुदामा चरित्र व शुकदेव विदाई की कथा के बाद कथा विश्राम, पूर्णाहुति हवन और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। राजेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगल कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत महात्म्य, भीष्म स्तुति,शुकदेव आगमन, वाराह अवतार, शिव सती चरित्र, कपिल अवतार, ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान, नृसिंह अवतार, बलि वामन प्रसंग, श्रीराम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव, श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्री गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग दर्शन, राम पंचाध्यायी, उद्धव ब्रजगमन, श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह आदि का आयोजन किया गया।कथा समापन के अवसर पर आरएसी कर्मियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
सात दिवसीय भागवत कथा का समापन आरएसी परिसर में
(Visited 10 times, 1 visits today)