जयपुर सहित प्रदेश में होली का पर्व, चारों तरफ खुशी का माहौल जगह- जगह हो रहे फागोत्सव के आयोजन डिप्टी सीएम दिया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर “फूलों संग होली” कार्यक्रम का आयोजन उपमुख्यमंत्री ने राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली होली पर्व को लेकर रंग- बिरंगे फूलों के साथ चारों तरफ बिखरे खुशी के रंग डिप्टी सीएम ने प्रदेश के कोने कोने से आई महिलाओं के साथ खेली फूलों वाली होली उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी प्रदेश वासियों को होली पर्व की दी शुभकामनाएं एवं बधाई उन्होने ने कहा- ये होली सभी के जीवन बहुत सारी खुशियाँ लेकर आये जयपुर, 13/03/2025- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर आज ‘फूलों के संग होली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया। इस दौरान फाग और होली के गीतों के साथ-साथ श्री कृष्ण-राधा की मनमोहक झांकी और नृत्य का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री पर फूल बरसाए तो खुद उपमुख्यमंत्री ने भी सभी पर फूलों की बौछार कर दी।होली पर फूलों की सुगंध से माहौल खुशनुमा नजर आया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई सैकड़ो महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ढेरों बधाइयाँ दीं। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों से सजी हुई महिलाएं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ होली खेलते हुए हर दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने को लालायित नजर आई।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष ने जो टास्क कल विधानसभा में रखे थे, वह सब गलत थे। आईफा से रिलेटेड फैक्ट चेक ही नहीं किया और उन्होंने जो मर्जी आई बोल दिया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 16 मार्च को आईफा पूरे विश्व में टेलीकास्ट होने जा रहा है, जिससे राजस्थान को बड़े स्तर पर ब्रांडिंग मिलेगी। पूरी दुनिया में राजस्थान के पर्यटन पर चर्चा होगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अनेको फाग उत्सवों में की शिरकत
(Visited 20 times, 1 visits today)