बाड़मेर में संदिग्ध श्री आशीष रंजन विश्वास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय उप तहसील दूधवा, जिला बालोतरा को संदिग्ध राशि 02,29,000 रू. सहित कार्यालय से किया दस्तियाब।जयपुर दिनांक 12.03.2025,बुधवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर इकाई द्वारा सूत्रों से प्राप्त सूचना अनुसार कि संदिग्ध अधिकारी आगे होली के अवकाश के मध्यनजर उप तहसील दूधवा क्षेत्र के स्टाम्प वैण्डर एंव डीड राईटर तथा अन्य पंजीयन दलालों से कार्यालय में गत दिनों में रजिस्टर्ड / पंजीबद्ध दस्तावेजों की कीमत के एक प्रतिशत की दर से बनने वाली कमीशन (रिश्वती) राशि संकलित कर रहा हैं।जो उक्त राशि को आज ही अपने किसी खास विश्वस्त साथी के जरिये कार्यालय से अपने गन्तव्य स्थान या किसी अन्य गोपनीय स्थान के लिए भेजता हैं, स्वयं प्रतिदिन अपने निजी वाहन से जोधपुर अप-डाउन करता हैं, किन्तु अवैध वसूली/संदिग्ध राशि स्वयं परिवहन नहीं कर अपने किसी खास विश्वस्त के जरिये कार्यालय से ही बाहर भेज देता हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर को जरिये सूत्र गोपनीय सूचना इस आशय की मिली कि संदिग्ध अधिकारी श्री आशीष रंजन विश्वास सहायक प्रशासनिक अधिकारी, उप तहसील दूधवा, जिला बालोतरा कार्यालय में रजिस्ट्री पंजीयन का कार्य करता हैं, जो आगे होली के अवकाश को देखते हुए आज अपने कार्यालय में उप तहसील कार्यालय क्षेत्र के स्टाम्प वैण्डर एंव डीड राईटर तथा अन्य पंजीयन दलालों से कार्यालय में हाल के कुछ दिनों में रजिस्टर्ड / पंजीबद्ध दस्तावेजों की कीमत के एक प्रतिशत की दर से बनने वाली कमीशन (रिश्वत) राशि संकलित कर रहा हैं, जो स्वयं इस राशि का परिवहन नहीं कर अपने किसी खास विश्वस्त के साथ कार्यालय से पार करेगा, जिस पर उसके विरूद्ध नियमानुसार आकस्मिक चैकिंग कार्यवाही का आयोजन कर उसे अपने कार्यालय में ही संदिग्ध राशि 02,29,000 रू. सहित दस्तियाब कर अग्रिम कार्यवाही जारी हैं।एसीबी रैन्ज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में आज ए.सी.बी इकाई बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रकुमार द्वारा एसीबी इकाई बाड़मेर के स्टाफ के साथ संदिग्ध अधिकारी के विरूद्ध आकस्मिक चैकिंग कार्रवाई का आयोजन कर रूबरू मौतबिरान कार्यालय उप तहसील दूधवा में मौजूद श्री आशीष रंजन सहायक प्रशासनिक अधिकारी की आकस्मिक चैकिंग करने पर संदिग्ध अधिकारी के कार्यालय कक्ष में उसके स्वयं की सीटिंग कुर्सी से सटी दांहिनी तरफ रखी देराज में 1,90,000 रू., स्वयं के पहनी हुई जीन्स पैण्ट के पीछे के दांहिने साईड की जेब में 10,000 रू., तथा कार्यालय के बाहर खड़े स्वयं के लॉक्ड वाहन महिन्द्रा 3 एक्स डी नं. आर.जे. 04, सीडी 7773 में चालक साईड के फाटक की देराज में 29,000 रू. सहित कुल 02,29,000 रू. मिले, जिसके संबंध में पूछताछ पर संदिग्ध अधिकारी ने कोई संतोषप्रद प्रत्युत्तर नहीं दिया, जिस पर विधिनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में संदिग्ध अधिकारी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्रवाई जारी हैं।
एसीबी पुलिस की कार्रवाई । पड़े खास खबर
(Visited 10 times, 1 visits today)