उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भगवान श्रीराम जी की मूर्ति भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया दिया कुमारी के कुशल नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान प्रगति के नए अध्याय लिखेगा: डॉ. पूनियां जयपुर, 14 दिसंबर, 2023। राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आज जयपुर स्थित निज निवास पधारने पर भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भगवान श्रीराम जी की मूर्ति भेंट कर स्वागत-अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सतीश पूनियां ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि विश्व के लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कुशल नेतृत्व में किसानों, युवाओं और माता-बहनों के लिये कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान प्रगति का नया अध्याय लिखेगा और विकसित राजस्थान बनाने का संकल्प भी धरातल पर उतरेगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का किया स्वागत।
(Visited 11 times, 1 visits today)