सदगुरु टेऊँराम चौथ पर्व (मासिक जन्म दिवस) भक्ति भाव से मनाया

Listen to this article

 

*सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित वाणी के (दोहे, पद, छंद , भजन) पाठ्य पुस्तकों में हो शामिल :- संत श्री मोनूराम जी महाराज*

सदगुरु टेऊँराम चौथ पर्व (मासिक जन्म दिवस) भक्ति भाव से मनाया

*सदगुरु टेऊँराम जी के विग्रह के समक्ष “56 भोग थाल” “तुलसी दल” माला की अर्पित*

*(संतो द्वारा किया गया संगीतमय ब्रह्मदर्शनी का पाठ)*

जयपुर।आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार को प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक मंगल मूर्ति आचार्य 1008 योगीराज सतगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज का पावन मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व ( मासिक जन्म दिवस) जन्मदिवस एवं सामतहिक शनिवार भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातः काल 6 बजे मंगला दर्शन में सैकड़ों भक्तों द्वारा *🌹 एक पुष्प* गुरु श्री गुरु चरणों में अर्पित कर मंगल मनोकामना मांगी गई।
7 से 8.30 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, आचार्य श्री की महिमा का गुणगान , प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का पाठ किया , गुरु प्रार्थना आदि कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।
सायंकाल 4.00 बजे महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा एवं जन्म सखी पाठ तत्पश्चात संतो द्वारा आचार्य श्री सदगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ *ब्रह्म दर्शनी* का संगीतमय पाठ हुआ । सतनाम साखी महामंत्र का जाप , आरती के उपरांत आचार्य श्री के विग्रह के समक्ष संत महात्माओं द्वारा *56 भोग थाल , *तुसली दल* की माला अर्पित की गई । पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज जी ने बताया कि मंगलकारी चौथ पर्व पर जो भी प्रेमी विश्वास रख के इस दर पे शीश झुकाता है उसकी सभी मंगल मनोकामना पूर्ण होती है । आगे उन्होंने कहा *सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित आध्यात्मिक वाणी के दोहे पद छंद भजन, कवित आदि को शीघ्र हिन्दी पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाए !!!* उत्सव के उपलक्ष में समाधि स्थल श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित कर, मुख्य द्वार पर आकर्षण रंगोली बनाई गई। संतो ने बताया कि मंगलकारी चौथ पर्व पर जयपुर सहित अहमदाबाद, अजमेर, टोंक , सीकर ,अलवर , अजमेर, खैरथल, सांभर, फुलेरा, चाकसू, दिल्ली आदि से श्रद्धालुओं का प्रातः काल से ही दर्शन दीदार को आगमन हुआ। सभी भक्तों को प्रसाद विरतण किया गया !! उत्सव में स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनूराम जी महाराज, संत गुरुदास, संत नवीन, संत हरीश, अविनाश , ऋषि, भरत , साध मुकेश साईं जी आदि भक्तों संतो ने सदगुरु टेऊँराम महिमा का गुणगान किया !!

श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 23 times, 1 visits today)