थावानी के समर्थन से आहूजा निर्विरोध अध्यक्ष बने

Listen to this article

*पूज्य सिंधी पंचायत समिति के चुनाव*
थावानी के समर्थन से आहूजा निर्विरोध अध्यक्ष बने
*🙏🙏जय श्री झूलेलाल🙏🙏*
*पूज्य सिन्धी पंचायत समिति, दादी का फाटक से बैनाड़ फाटक, जयपुर के अध्यक्ष पद (सत्र अक्टूबर 2025 से सितम्बर 2027 तक) का चुनाव*
*दिनांक 28/09/2025 रविवार*
*स्थान~ मीणा पेराडईज, नांगल जैसा बोहरा, झोटवाड़ा जयपुर पर रखा संपन्न हुए।*

*पूज्य सिंधी पंचायत समिति, दादी का फाटक के अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीद्वार थे*
*1. श्री नानक राम थावानी*
*2. ⁠श्री राजेश आहूजा* रहे
*आमसभा में उपस्थित समाज बंधुओं एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर अध्यक्ष गिरधारी मनकानी के निर्देश पर उपस्थित पर्यवेक्षक छबल दास नवलानी, चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर अध्यक्ष दिलीप हरदासानी विद्याधर नगर पंचायत अध्यक्ष मुरली दरयानी की पहल एवं समझाईश पर नानक राम थावानी ने अपनी विशालता का परिचय देते हुए समाज की एकता एवं अखंडता के लिए अपने ही अनुज भ्राता राजेश आहूजा को समर्थन दे दिया। चुनाव समिति में श्री जयकिशन सोनी, श्री रमेश हरदयालानी, श्री नत्थू मल लालवानी एवं श्री प्रहलाद राय भम्भानी ने सर्व सम्मति से राजेश आहूजा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।*
संस्थापक
नानक राम थावानी
पूज्य सिंधी पंचायत समिति
दादी का फाटक

(Visited 122 times, 1 visits today)