जयपुर की संस्था सर्व सिंधी महासभा जिला जयपुर ने जयपुर के झूलेलाल मंदिरों में भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर भेंट की जानकारी देते हुए देवानंद ने बताया कि सिंधी समाज को बताने में बहुत ही खुशी हो रही है कि आज सर्व सिंधी समाज महासभा जिला जयपुर के पदाधिकारीयों ने जयपुर में साईं झूलेलाल जी के मंदिरों में रखे गए चालीसे से प्रेरित होकर *मंदिरों में जाकर पंचायतों का साधुवाद किया एवं पंचायत के पदाधिकारी को साईं झूलेलाल जी की तस्वीर भेंट कर आने वाले वर्षों में इस मुहिम को हर झूलेलाल मंदिर तक पहुंचाने का संकल्प लिया!झूलेलाल मंदिर पंचायत के सभी पदाधिकारी एवं बुजुर्ग महिलाओं को साईं झूलेलाल जी का लॉकेट पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सर्व सिंधी समाज महासभा जिला जयपुर के अध्यक्ष रमेश मोटवानी महासचिव देवानंद कोरजानी एवं सलाहकार कमल भोजवानी सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित।
भगवान श्री झूलेलाल साईं की तस्वीर भेंट की।
(Visited 73 times, 1 visits today)